राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - अलवर में हत्या

अलवर के एमआई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के राधेश्याम यादव की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

murder with sharp weapons, अलवर हत्या न्यूज
अलवर में धारदार हथियार अधेड़ की हत्या

By

Published : Nov 30, 2019, 3:48 AM IST

अलवर.जिले के एमआईए थाना क्षेत्र स्थित सलारपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया व ट्रैक्टर की मदद से सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

अलवर में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या

पुलिस ने बताया कि एमआईए थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार देर रात धारदार हथियार से किसी ने राधेश्याम उम्र 55 वर्ष की हत्या कर दी. राधेश्याम घर में अकेला रहता था. हत्या के पीछे जमीनी विवाद माना जा रहा है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व गांव के एक ट्रैक्टर में रखकर अलवर के सामान्य अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें- बांसवाड़ाः शातिर अपराधी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया, पुलिस ने मांगी गुनाहों की फेहरिस्त

मृतक राधेश्याम के शरीर व सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने कहा कि शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. मामले में अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने इस मामले में राधेश्याम के एक भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है. इस संबंध में गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details