राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दहेज लोभियों की डिमांड के आगे हारे पिता ने हरियाणा से अलवर आकर अपनी बहन के घर की खुदकुशी - Crime News

हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले कैलाश तंवर ने अलवर में अपनी बहन के घर जाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए मांगे गए दहेज के चलते आत्महत्या की है. लगन से एक दिन पहले लड़के के पक्ष के लोगों ने उनसे 30 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग की थी.

Alwar News, suicide case, dowry case, दहेज की मांग
अलवर में दहेज की वजह से खुदकुशी का मामला

By

Published : Nov 26, 2020, 7:18 AM IST

रेवाड़ी/अलवर.साल2016 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक आंकड़ा पेश किया था, जिसके मुताबिक 2012 से 2014 के बीच में दहेज के लिए 25 हजार महिलाओं की या तो हत्या कर दी गई या उन्होंने आत्महत्या कर ली. देश की आजादी से पहले ही महात्मा गांधी ने इस विकराल कुरीति को पहचान लिया था और कहा था कि जो भी व्यक्ति दहेज को शादी की ज़रूरी शर्त बना देता है, वो अपनी शिक्षा और अपने देश को बदनाम करता है और साथ ही पूरी महिला जाति का अपमान भी करता है. लेकिन, विडंबना देखिए दहेज के रूप में लिए जाने वाले नोट पर आज उन्हीं गांधी जी का फोटो होता है. दहेज के इसी लालच की वजह से हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले कैलाश तंवर ने अलवर में अपनी बहन के घर जाकर आत्महत्या कर ली, उनकी बेटी की शादी के कार्ड भी छप गए थे और वो बेटी अब विदाई की जगह अपने पिता की मौत पर आंसू बहा रही है.

अलवर में दहेज की वजह से खुदकुशी का मामला

पढ़ें:अलवर: बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में लगी आग...ड्राइवर और बारातियों ने बचाई अपनी जान

पूरा मामला समझिए

दरअसल, रेवाड़ी के गांव पालड़ा के कैलाश तंवर की बेटी रवीना की शादी गुरुग्राम के गांव कासन में रहने वाले सुनील कुमार के बेटे रवि के साथ तय हुई थी. ये रिश्ता कैलाश की बहन ने करवाया था, जिसकी शादी अलवर में हुई थी. कैलाश अपनी बेटी की शादी से काफी खुश थे और तैयारियों में लगे थे. तभी लगन से ठीक एक दिन पहले लड़के वालों ने कैलाश को बुलाया और 30 लाख रुपये के साथ-साथ एक गाड़ी की डिमांड रख दी. साथ ही धमकी दी कि अगर मांग पूरी ना कर सको तो हमारी चौखट पर गवन लेकर ना आना. लाचार पिता ने मन्नतें कीं. अपनी इज्जत की दुहाई दी, बेटी का वास्ता भी दिया. लेकिन. सुनील कुमार और उसके परिवार पर रत्ती भर असर नहीं हुआ. वो दहेज की अपनी मांग पर अड़े रहे. लिहाजा कैलाश अलवर अपनी बहन के घर पहुंचे और मजबूर होकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर लिखकर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. जिसमें लिखा कि इस समाज में मैं नहीं रहना चाहता. सुनील कुमार और उसका परिवार ही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. कैलाश तंवर का एक बेटा भी है, जिसकी शादी रवीना के कुछ दिन बाद ही होनी थी, वो भी अब दहेज लोभियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

बेटे ने क्या कहा ?

कैलाश तंवर के बेटे गौरव का कहना है कि दहेज के लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे किसी और के साथ ऐसा ना हो सके, क्योंकि सिर्फ दहेज के लिए हमारा पूरा परिवार खुशी के दिन इतना दुखी हो गया.

बेटी ने क्या कहा ?

कैलाश तंवर की बेटी रवीना ने कहा है कि उन्होंने मेरे पापा के सामने एकदम से एक डिमांड रख दी, मेरे भाई और माम ने अपनी पगड़ी भी रखी. लेकिन, वो नहीं माने और मेरे पापा ने आत्महत्या कर ली. इन दहेज के लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे हमारे जैसा किसी और के साथ ना हो.

पढ़ें:चूरू: घर में आग लगने से 23 साल की विवाहिता की मौत, 2 की हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर में दर्ज हुआ है केस

पुलिस ने अलवर में केस दर्ज किया है, क्योंकि कैलाश ने वहीं अपनी बहन के घर आत्महत्या की थी. जरा सोचिए कैलाश का पूरा परिवार एक ऐसे अपराध की वजह से बिखर गया, जिसके लिए 1961 में हमारे देश में कानून बन गया था. लेकिन, दहेज का वो दस्तूर आज तक बदस्तूर चला आ रहा है, जिसे छोटे से लेकर बड़े तक, अमीर से लेकर गरीब तक, सब अपनी-अपनी हैसियत से खुशी-खुशी लेते और देते हैं. इस पर हमारा समाज आपकी औकात नापता है, जिस पर राजनीति की मौन सहमति है और प्रशासन की सुस्ती, जो एक कदम भी आगे बढ़ाने नहीं देती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details