राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरुग्राम की रहने वाली बालिका मिली अलवर जंक्शन पर, पिता ने डांटा तो भागी घर से - alwar junction

अलवर जंक्शन में एक 13 साल की बालिका लावारिस हालत में मिली. जिसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. बच्ची गुरुग्राम की रहने वाली है.

अलवर जंक्शन पर मिली नाबालिग बालिका, minor girl found at alwar junction
गुरुग्राम की रहने वाली बालिका मिली अलवर जंक्शन पर

By

Published : Sep 6, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:45 PM IST

अलवर.गुरुग्राम की रहने वाली एक 13 साल की बालिका अपने पिता की डांट के बाद घर छोड़कर भाग गई. सोमवार को बालिका अलवर जंक्शन पर घूमती हुई मिली. आरपीएफ ने बालिका से पूछताछ की. मामला संदिग्ध लगने पर बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया. चाइल्डलाइन ने बालिका की काउंसलिंग की. जिसके बाद उसको बाल कल्याण गृह भेज दिया गया है. वहीं बालिका के परिजनों से भी संपर्क किया गया है.

पढ़ेंःशिक्षक की शर्मनाक करतूत : शादीशुदा होकर विधवा को दिया विवाह का झांसा, 4 साल तक किया दुष्कर्म

हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली एक 13 साल की बालिका को उसके पिता ने डांट दिया था इसके बाद वो घर छोड़कर चली गई. सोमवार को यह बालिका दिल्ली से अलवर आने वाली रानीखेत ट्रेन अलवर स्टेशन पर पहुंची. कई घंटों तक बालिका लावारिस हालात में जंक्शन पर बैठी रही.

इस दौरान स्टेशन पर गश्त करने वाले आरपीएफ के सिपाहियों ने बालिका को देखा. उससे पूछताछ की और बालिका को अपने साथ आरपीएफ के सिपाही आरपीएफ थाने में लेकर आए. पूछताछ में बालिका ने अपना नाम पता और उम्र बताया. उसने कहा कि वो गुरुग्राम की रहने वाली है. पिता की डांट से गुस्सा होकर वो घर छोड़कर भागी थी.

आरपीएफ ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है. चाइल्डलाइन की तरफ से भी बच्ची की काउंसलिंग की गई. उसके परिजनों के नंबर और उनकी जानकारी जुटाई गई. चाइल्डलाइन ने बच्ची की काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया है और उनको बालिका की जानकारी दी गई है.

पढ़ेंः#JeeneDo : चूरू में दुष्कर्म के बाद पीड़िता के तोड़े दोनों पैर, आरोपी गिरफ्तार

बच्ची की कोरोना जांच कराई गई और उसके बाद बाल कल्याण समिति भेज दिया गया है. चाइल्डलाइन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक उसके परिजन नहीं आते उसको रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बालिका की जानकारी प्रशासन को भी दे दी गई है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details