राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

अलवर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार शाम पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

Death of person, alwar news, अलवर न्यूज
व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 10:36 PM IST

अलवर. शहर में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार शाम पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के पास पुलिस को मोबाइल और आईडी भी मिली है. जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाई.

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

बता दें कि घटना की सूचना पाकर शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद सामान्य चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार पांचाराम धीमर उम्र 30 साल निवासी ओदी का बास किसी काम से अलवर के रेलवे स्टेशन आया हुआ था. जब वह रेल की पटरी को क्रॉस करने लगा तो पड़ीसल की तरफ जा रही पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ेंःफुटपाथ पर मौत! अलवर में ठंड ने महिला की ली जान

वहीं, जीआरपीएफ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को पूजा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मालाखेड़ा क्षेत्र के ओदी का बास निवासी पाचाराम धीमर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक किस काम से रेलवे स्टेशन आया था. इस बारे में पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details