अलवर: अलवर के किशनगढ़ बास में गुरुवार देर रात एक चाय वाले के साथ मारपीट करने और फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. घटना के बाद जिस बाइक से बदमाश फरार हुए थे उसे भी बरामद कर लिया गया. पुलिस दोनों बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है.
पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या
दरअसल, गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. कुछ देर में पुलिस टीम मौके पर पहुची. जहां किशनगढ़ बास बस स्टैंड के पास चाय की दुकान लगाने वाले जॉनी ने बताया कि दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की और हवा में फायरिंग की. जॉनी ने कहा कि दो लड़के एक ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए और उसके बाद दोनों तिजारा की तरफ फरार हो गए. उसने बताया कि वो मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया. लेकिन मोटरसाइकिल के पिछले नंबर प्लेट के नीचे अंग्रेजी में JBMR लिखा हुआ हुआ देख लिया.
अलवर: किशनगढ़ बास में एक चाय वाले के साथ मारपीट करने और फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
अलवर के किशनगढ़ बास में गुरुवार देर रात एक चाय वाले के साथ मारपीट (Assault On Chaiwala) करने और फायरिंग (Firing In Alwar) करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrest Miscreants) कर लिया. इनके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. घटना के बाद जिस बाइक से बदमाश फरार हुए थे उसे भी बरामद कर लिया गया. पुलिस दोनों बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है.
उसने ये बताया कि एक लड़के ने सफेद रंग की टीशर्ट व ब्लैक लोवर पहनी थी, जबकि उसकी बाई आंख के पास पुराना कट का निशान था. पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस 7.65 एमएम का बरामद भी किया था.
जिसके बाद थाना किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश की. पुलिस ने तिजारा के पास से अमित गुर्जर व अशोक गुर्जर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इनके पुराने रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आसपास के थानों में उनके खिलाफ एफ आई आर (FIR) दर्ज हैं. इन लोगों ने पहले कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में इन बदमाशों से कई खुलासे होने की उम्मीद है.