राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज गति में आ रही कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - rajasthan latest hindi news

अलवर में तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इळाज के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां शनिवार को इळाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

road accident in alwar, अलवर में सड़क हादसा
कार ने युवक को मारी टक्कर

By

Published : Jan 9, 2021, 7:49 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम बहरोड़ रोड पर पेट्रोल पंप के समीप सामने से तेज गति में आ रही कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसके साथ जा रहे लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी. शनिवार अलसुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की ओर से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर कार चालक की तलाश की जा रही है.

कार ने युवक को मारी टक्कर

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने के हेड कांसटेबल भागचंद ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि प्रदीप कुमार चिनाई मजदूरी का काम करता था. मृतक युवक प्रदीप अलवर से ट्रैक्टर में पटाव लेकर अपने गांव जा रहा था, तभी बहरोड़ रोड पर शहीद करण सिंह पेट्रोल पंप के पास वह ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे उतर कर कुछ सामान लेने के दुकान लिए जा रहा था, तभी जेल सर्किल चौराहे से बहरोड रोड की ओर जा रही तेज गति कार ने उसको टक्कर मार दी.

पढ़ें-कांग्रेस कार्यकारिणी के 39 पदाधिकारियों को जिले आवंटित, उपाध्यक्षों को बनाया संभाग प्रभारी

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसका दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details