अलवर.जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार का दिन अलवर के लिए खासा परेशानी भरा रहा. जिले में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 91 लोग सामने आए. इसमें अलवर शहर में 42, भिवाड़ी में 37 और अन्य जिले के विभिन्न हिस्से के मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि जो लोग मरीज मिल रहे हैं. उनकी किसी भी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. सभी लोग एक दूसरे से संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में साफ है कि अलवर में कोरोना का स्प्रेड हो चुका है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा. वहीं उनके घर के आस-पास सर्वे पुलिस लगाकर कर्फ्यू लगाने सहित अन्य इंतजाम भी नहीं किए जा रहे हैं.