राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हांगकांग में होने वाली मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में अलवर के 8 खिलाड़ी करेंगें भारत का प्रतिनिधित्व - alwar latest news

हांगकांग में होने वाली एशियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में अलवर के आठ खिलाड़ी इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों का चयन इंडिया की टीम में हुआ है. इसमें एक बच्चा भी शामिल है.

alwar news, हांगकांग मार्शल आर्ट खबर, अलवर ताजा हिंदी न्यूज, अलवर मार्शल आर्ट खिलाड़ी, alwar latest news, hong kong marshal art competition
alwar news, हांगकांग मार्शल आर्ट खबर, अलवर ताजा हिंदी न्यूज, अलवर मार्शल आर्ट खिलाड़ी, alwar latest news, hong kong marshal art competition

By

Published : Dec 26, 2019, 4:23 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 5:22 AM IST

अलवर.हांगकांग में 27 से 29 दिसंबर तक एशियन हैपकिड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें इंडिया के 57 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस टीम में अलवर के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अलवर से सभी आयु वर्ग में खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेलेंगे. इसमें लड़की व एक छोटा बच्चा भी शामिल है.

अलवर के 8 खिलाड़ी हांगकांग मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में

जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें 25 किलोग्राम में यशवर्धन शर्मा, 40 किलोग्राम में तरुण सैनी, 50 किलोग्राम में तुषार भालोट, 55 किलोग्राम में जितेंद्र महावर, 60 किलोग्राम में टेकराम यादव, 65 किलोग्राम में सोमवीर सिंह तोमर, 70 किलोग्राम में अक्षय कुमार और महिला वर्ग में 50 किलोग्राम में पायल सैनी का भारतीय टीम में चयन हुआ है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज लाइन पर करोड़ों रुपए खर्च, लेकिन शहर का पानी नहीं पहुंच रहा ट्रीट होने

सभी लोग हांगकांग के लिए 26 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होंगे. खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ब्लेजर दी गई है. इस ब्लेजर का दशरथ सिंह शेखावत नहीं विमोचन किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने बताया कि अलवर के लिए यह बड़ी बात है कि इंडिया की टीम में आठ खिलाड़ी अलवर के हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने बूते पर अभ्यास करते हैं व अलवर का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2019, 5:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details