अलवर.हांगकांग में 27 से 29 दिसंबर तक एशियन हैपकिड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें इंडिया के 57 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस टीम में अलवर के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अलवर से सभी आयु वर्ग में खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेलेंगे. इसमें लड़की व एक छोटा बच्चा भी शामिल है.
जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें 25 किलोग्राम में यशवर्धन शर्मा, 40 किलोग्राम में तरुण सैनी, 50 किलोग्राम में तुषार भालोट, 55 किलोग्राम में जितेंद्र महावर, 60 किलोग्राम में टेकराम यादव, 65 किलोग्राम में सोमवीर सिंह तोमर, 70 किलोग्राम में अक्षय कुमार और महिला वर्ग में 50 किलोग्राम में पायल सैनी का भारतीय टीम में चयन हुआ है.