अलवर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए राम भक्तों की ओर से धनराशि एकत्रित करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. अब तक पूरे अलवर जिले से 8 करोड़ रुपए का सहयोग श्री राम मंदिर बनने के लिए आ चुका है. वहीं पूरे जिले से श्री राम भक्तों की ओर से 21 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है.
विश्व हिंदू परिषद के डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि अलवर में 21 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अभी तक 8 करोड़ रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. कल 13 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे से 6:00 बजे तक संगठन की 20 टोलियां बाजारों में घूम घूमकर राम जन्म भूमि के लिए चंदा एकत्रित करेंगे. इस संगठन के अधीन 3 जिले अलवर, भिवाड़ी और कोटपूतली आते हैं. इसलिए हमारा लक्ष्य है कि अलवर जिले के एक-एक घर से राम जन्म भूमि निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी. जिससे पूरे अलवर जिले वासियों का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहयोग रह सके.