अलवर. जिले में छुटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ. तिजारा, कठूमर और रैणी पंचायत समिति में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया हुई. चुनाव के पास वोटों की गिनती का काम भी शुरू हो गया.
पहले चरण में 79.65 प्रतिशत हुआ मतदान अलवर में 4 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. पहले चरण में तिजारा, कठूमर और रैणी की 120 पंचायत समिति में चुनाव हुए. तिजारा पंचायत समिति के 1 लाख 59 हजार 333 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 45 हजार 379 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कठूमर पंचायत समिति के एक लाख 79 हजार 810 मतदाताओं में से 1 लाख 39 हजार 917 मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं रैणी पंचायत समिति के कुल 1 लाख 15 हजार 393 मतदाताओं में से 84 हजार 708 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020: उम्र को नहीं आने दिया आड़े, 97 साल की उम्र में बनी सरपंच
तिजारा में सुबह 10 बजे 14.67 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक 40.26 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 67.64 प्रतिशत, वहीं शाम 5 बजे तक 85.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कठूमर पंचायत समिति में सुबह 10 बजे तक 12.52 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.75 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 60.48 प्रतिशत व शाम 5 बजे तक 77.81 प्रतिशत मतदान हुआ.
रैणी पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 10.2 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 30.10 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 56.11 प्रतिशत व शाम 5 बजे तक 73.41 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के दौरान प्रशासन में पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए थे. चुनाव में सुरक्षा के लिए 2600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. तिजारा, रैणी और कठूमर में छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ.