राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पहले दिन 670 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन - latest hindi news

अलवर में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले दिन 670 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगने के बाद 5 लोगों के साथ चक्कर आने और उल्टी होने की समस्या हुई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा भूखे रहने या किसी अन्य कारण के चलते लोगों को परेशानी हुई है. वैसे वैक्सीन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

alwar news, अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन
अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

By

Published : Jan 17, 2021, 8:08 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले दिन 670 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान सामान्य अस्पताल में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. मित्तल अस्पताल में 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, सोलंकी हॉस्पिटल में 100, सीएचसी भिवाड़ी में 90, सीएचसी नीमराना में 100, सीएचसी बहरोड़ में 110 और सीएचसी बानसूर में 90 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

वैक्सीन लगने के बाद जिले में 5 लोगों ने चक्कर आने, उल्टी होने और जी घबराने की शिकायत की. लेकिन, डॉक्टरों ने तुरंत मरीजों को संभालाकर उनका इलाज किया. अब सभी की हालत ठीक है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी जगहों पर लोगों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम किए गए. जिन जगहों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है, वहां आईसीयू और सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं हैं.

पढ़ें:18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, मुख्य सचिव ने IAS और RAS अधिकारियों को स्कूल विजिट करने का दिया आदेश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगने का टारगेट है. अलवर के सभी केंद्रों पर डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ तैनात है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पूरी व्यवस्था पर मॉनिटरिंग की जा रही है. सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. निजी अस्पतालों में भी लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 238 नए मामले, 2 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,14,920

बता दें कि अलवर जिले में 26 हजार से अधिक लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिले में कुल 31 हजार डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ व फ्रंट लाइन वर्कर हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी जा रही है. उसके लिए पूरा एक सिस्टम डेवेलप किया गया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि एक ग्रुप बनाया गया है. इसमें लोगों को वैक्सीन की जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details