अलवर. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी अब कोरोना पैर पसारने लगा है. लगातार ग्रामीण क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को जिले में 650 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए. जिसमें सबसे अधिक अलवर शहर में 284 नए मरीज हैं. जिले में 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं.
शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है. जिले में इस समय 4000 एक्टिव केस हैं. कोरोना के जांच केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. हालांकि वैक्सीन लगवाने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं. सुबह से ही यह सिलसिला शुरू होता है, जो शाम तक जारी रहता है. पिछले पांच दिनों से कोरोना गांवाें में भी तेजी से फैलने लगा है. अलवर शहर के अलावा तिजारा, भिवाड़ी, किशनगढ़बास, मुण्डावर के बाद अब बानसूर, लक्ष्मणगढ़, बहरोड़ सहित अधिकतर जगहों पर कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. लोगों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ेगा. अस्पताल में बेड नहीं मिलेंगे. इसके अलावा कई अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामले जिला प्रशासन के लिए चुनौती, ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी