राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनावः अलवर में दोपहर 3 बजे तक 62 फीसदी मतदान

अलवर में पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला. पहले चरण में रैणी, तिजारा और कठूमर की 220 पंचायत समितियों के चुनाव हुए. दोपहर 3 बजे तक 62 फीसदी मतदान हुआ.

अलवर में 62 फीसदी मतदान ,Alwar Panchayat Election
अलवर में 62 फीसदी मतदान

By

Published : Jan 17, 2020, 4:36 PM IST

अलवर. जिले में 4 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 17 जनवरी को हुआ, इसमें तिजारा, रैणी और कठूमर में मतदान प्रक्रिया हुई. मतदान प्रक्रिया के दौरान लोगों का खासा जोश देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. वहीं, कुछ जगहों पर ठंड के चलते सुबह मतदाताओं की संख्या कम नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा सभी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे.

अलवर में दोपहर 3 बजे तक 62 फीसदी मतदान

अलवर में तीनों ही जगहों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर 3 बजे तक की बात करें तो तिजारा में 67.64 फीसदी मतदान हुआ. कठूमर में 60.48 फीसदी मतदान हुआ और रैणी में 56.11 फीसदी मतदान हुआ. इस हिसाब से तीनों ही जगह पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़

वोटों के आधार पर देखें तो तीनों ही जगहों पर 2 लाख 88 हजार 23 लोगों ने वोट डाले हैं. तिजारा में 1 लाख 14 हजार 536, कठूमर में 1 लाख 8 हजार 745, तो रैणी में 64 हजार 742 लोगों ने वोट डाले. प्रशासन की तरफ से वोटिंग के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है. वोटिंग के दौरान तीनों ही जगह पर पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए. सुरक्षा के लिहाज से चुनाव के दौरान 2600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details