अलवर. जिले में 4 चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण 17 जनवरी को हुआ, इसमें तिजारा, रैणी और कठूमर में मतदान प्रक्रिया हुई. मतदान प्रक्रिया के दौरान लोगों का खासा जोश देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. वहीं, कुछ जगहों पर ठंड के चलते सुबह मतदाताओं की संख्या कम नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा सभी जगहों पर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे.
अलवर में तीनों ही जगहों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. दोपहर 3 बजे तक की बात करें तो तिजारा में 67.64 फीसदी मतदान हुआ. कठूमर में 60.48 फीसदी मतदान हुआ और रैणी में 56.11 फीसदी मतदान हुआ. इस हिसाब से तीनों ही जगह पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.