राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में मंगलवार को मिले 54 नए कोरोना मरीज, फिलहाल 1564 एक्टिव केस

अलवर में मंगलवार को 54 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 7291 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. अलवर में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 196 लोगों को डिस्चार्ज भी किया है. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1564 है.

Alwar News, अलवर में कोरोना मरीज
अलवर में मिले नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 26, 2020, 3:37 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को अलवर में 54 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. हालांकि, बीते दिनों से तुलना में मंगलवार को कम मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक 7291 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और कोरोना से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:बाड़मेर: जिला कारागृह में कोरोना विस्फोट, एक साथ सामने आए 46 कोरोना पॉजिटिव केस

अलवर में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 196 लोगों को डिस्चार्ज भी किया है. वहीं, अब तक 5698 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1564 है. 1271 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. वहीं, 53 ऐसे लोग हैं, जो जिले से बाहर अन्य जगहों पर भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, होम क्वॉरेंटाइन लोगों पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना के चलते घटा मोहर्रम के ताजियों का साइज, काम में जुटे कारीगर

साथ ही बता दें कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है. सामान्य अस्पताल के सामने इमरती देवी धर्मशाला में कोविड ओपीडी चल रही है. वहीं पर मरीजों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों के लिए अब कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा. इसके अलावा अलवर में कोरोना लैब शुरू हो चुकी है. लगातार मरीजों के सैंपल की जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन लैब में 2 हजार सैंपल की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 14,219 एक्टिव केस

राजस्थान में मंगलवार को 1370 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. इनमें कोरोना के 14,219 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details