अलवर.जिले के रामगढ़ के मंदलापुथी गांव में बंद खान के 50 फीट गहरे गड्ढे में पानी जमा हो जाता है. मंगलवार को दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास करने के लिए गए एक 5 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई. बालक को डूबता देख वहां मौजूद उसके साथियों ने शोर मचाया जिसपर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इस दौरान एक व्यक्ति ने पानी में उतर कर बच्चे के शव को बाहर निकाला. परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को लेकर चले गए. काफी दिनों से बंद पड़ी खान में हाल ही काम शुरू हुआ है.
रामगढ़ के मंदलापुथी गांव में बंद पड़ी एक खान में 50 फीट गहरा गड्ढा है. इनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. इसमें आसपास के गांव के बच्चे और युवा तैरने का अभ्यास करते हैं. पास के गांव का पांच वर्षीय रिहान पुत्र मौज खा मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ तैरने का अभ्यास करने के लिए वहां गया था. रिहान ने अपने शरीर के चारों तरफ पानी की खाली बोतल बांध रखी थी जिससे वह डूबे नहीं. इस दौरान अचानक बोतल का ढक्कन खुल गया और देखते ही देखते रिहान गहरे पानी में समा गया.