राजस्थान

rajasthan

अलवर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, सभी प्रवासी श्रमिक

By

Published : May 25, 2020, 11:50 AM IST

अलवर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं. इनमें 4 बानसूर और एक नीमराणा क्षेत्र के रहने वाले मरीज हैं.

अलवर में कोरोना संक्रमण, Alwar News
अलवर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

अलवर. जिलेमें कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें बानसूर के डेगूवास से दो, मंथलपुर से एक, मांजरा डाकोड़ा से एक और नीमराणा के प्रताप सिंहपुरा से एक मामला सामने आया है.

अलवर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

ये सभी कोरोना मरीज प्रवासी श्रमिक हैं. ये दूसरे राज्यों में काम करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान घर लौट आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी मरीजों से संपर्क करते हुए इन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है और सभी का इलाज जारी है. इसके अलावा इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है.

पढ़ें:नागौर में कोरोना संक्रमण के 47 नए केस, 343 पर पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीमें लगातार जांच कर रही हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सर्वे के लिए लगाया गया है. प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों के घर के आस-पास कर्फ्यू लगाया है और सभी को घर में रहने की हिदायत दी है. अधिकारियों ने कहा कि सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक है, जो दूसरे राज्य में नौकरी के लिए गए हुए थे और अब लौटकर अपने घर आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रवासी श्रमिक लगातार अलवर के लिए खतरा बन रहे हैं.

वहीं, बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जा रही है. देखना होगा कि क्या कदम उठाए जाते हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रमिक अलवर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि हालात यही रहे तो आने वाले समय में परेशानी और भी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details