किशनगढ़बास (अलवर).कस्बे के खैरथल रोड स्थित एटीएम और हरसोली गांव के ATM को बदमाशों ने निशाना बनाया. वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने दोनों एटीएम को उखाड़ दिया.
पुलिस को मुखबीर से इस वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से स्पेशल टीम गठित कर जांच शुरू की गई. पुलिस की टीम बदमाशों तक पहुंची जहां बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग के 2 बदमाशों को गोली लग गई. बाद में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ATM लूट की वारदात करने के बाद सूचना मिली कि बदमाशो में से एक की बहन क्षेत्र के ग्राम चावंडी कला मे रहती है, जहां बदमाश रुके हुए हैं. जिसके तुरंत बाद पुलिस गांव में पहुंची. जहां बदमाशों ने पुलिस पर 2 राउंड फायर किए. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 2 बदमाशों को गोली लग गई .