अलवर.जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बुधवार को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय से एक राहत की खबर सामने आई. अस्पताल में भर्ती 5 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया.
वहीं खेड़ली की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को सांस संबंधित परेशानी थी. पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगातार उसका इलाज चल रहा था. बता दें कि जिले में कोरोना से ये दूसरी मौत है. इसके अलावा एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के रेफर किया गया था.
अलवर में कोरोना के 5 मरीज हुए ठीक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है मरीज लगातार ठीक हो रहे है. 5 मरीज ठीक होने के बाद अब राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज बचे हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से ठीक होने वाले मरीजों को फूल देकर डिस्चार्ज किया गया. इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान सहित अस्पताल के अन्य वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहें.
पढ़ें:जिंदगी का बोझ ढोते पैदल घर निकले मजदूर, कोई नहीं ले रहा सुध
सभी पॉजिटिव मरीजों का लगातार इलाज जारी है. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया गया है. आम आदमी के आगे जाने पर सख्ती बरती जा रही है.