अलवर. महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा सखी बनाने के आदेश दिए थे. इसके तहत अलवर जिले में 462 सुरक्षा सखी बनाई गई हैं.
प्रत्येक थाने पर इनकी एक नोडल सखी भी नियुक्त की गई है. थानाधिकारी डिप्टी एसपी समय-समय पर इनसे बात करेंगे. सुरक्षा सखी आम जनता व पुलिस के बीच कड़ी का काम करेंगी. क्योंकि महिलाएं अत्याचार होने के बाद पुलिस को बताने से बचती हैं. पुलिस को समय पर घटना-दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाती. ऐसे में सुरक्षा सखी महिलाओं को जागरुक करते हुए कानून की जानकारी देंगी.
रविवार को सुरक्षा सखियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और पुलिस मुख्यालय जयपुर के आला अधिकारियों ने बातचीत की. इस दौरान सभी थाना प्रभारी डिप्टी एसपी व अन्य लोग भी ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से जुड़े. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.