अलवर.जिले में प्रतिदिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. रविवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में 44 नए मामले सामने आए. इसमें शहरी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है. शनिवार को 45 नए मामले सामने आए. जबकि उससे एक दिन पहले 22 नए पॉजिटिव मरीज मिले. प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 716 हो गई है.
बता दें कि, अनलॉक प्रक्रिया के बाद अलवर में 600 के आसपास पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जबकि प्रशासन के सभी दावे गलत साबित हो रहे हैं. अब प्रशासन की तरफ से भी खासी लापरवाही बरती जा रही है. पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास न ही कर्फ्यू लगाया जा रहा है और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम है. केवल एक पुलिसकर्मी को तैनात किया जाता है. जो केवल खानापूर्ति बनकर रह गया है.
ये पढ़ें:Big News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र