अलवर.जिले के महिला थाने से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने आज दूसरी बार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की. इस दौरान कहां पुलिस द्वारा जल्द लड़की को बरामद नहीं करने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
पुलिस पर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने और नाबालिग को बरामद नहीं किए जाने से 40 गांव की पंचायत हुई थी. पंचायत में ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और लड़की को बरामद नहीं किया तो कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर गुर्जर समाज उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी. ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर को ज्ञापन देकर नाबालिक के अपहरण के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या है मामला?
ग्रामीणों ने बताया 15 दिन पूर्व नाबालिग लड़की को मंडी बोर्ड अलवर से हेमसिंह और उसका सहयोगी रम्मी गुर्जर उठा कर ले गए थे. इसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. अभी तक पुलिस नाबालिग को भी दस्तयाब नहीं कर पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि हमने 29 तारीख को भी एसपी को ज्ञापन दिया था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों ने कहा की आज फिर से हम ने एसपी को ज्ञापन दिया है. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो बड़ा आंदोलन होगा.