राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः फायरिंग, फिरौती और अपहरण के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

अलवर की नीमराणा पुलिस ने फायरिंग, फिरौती और युवक के अपहरण के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

4 miscreants arrested for firing, ransom and kidnapping in Alwar
अलवर में फायरिंग, फिरौती और अपहरण के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2021, 6:19 PM IST

नीमराणा(अलवर). पुलिस ने फायरिंग, फिरौती और युवक के अपहरण के प्रयास करने के मामले में चार बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नीमराणा थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया ने बताया की 3 अक्टूबर को नीमराना के बिचपुरी निवाशी नरदेव ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. परिवादी ने बताया कि उसने कस्बे में एक पीजी किराए पर ले रखा है. जिसकी देखरेख उसका साला करता है. 3 अक्टूबर को बाइक और स्कॉर्पियो से करीब 6 बदमाश आए और फायरिंग करते हुए परिवादी के साले का अपहरण करने का प्रयास किया. साथ ही 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

पढ़ें.बाड़मेर में खाकी हुई शर्मसार, बदनीयती से दलित महिला के घर घुसा कांस्टेबल... परिजनों ने की जमकर धुनाई... मारपीट का वीडियो वायरल

मामले में भिवाड़ी पुलिस ने दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सचिन पुत्र गंगाराम निवासी काली पहाड़ी, सुमित पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी को लीला, नरेश पुत्र योगेश गुर्जर निवासी काली पहाड़ी और अजय निवासी नीमराणा को गिरफ्तार किया है. बाकी तीन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश जारी है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई अन्य मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details