अलवर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने सोमवार को बाइक चोरी करने वाले 4 आरोपियों को बड़ौदामेव क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन शातिर चोरों के पास से 7 बाइक और एक स्कूटर बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूछताछ और खुलासे हो सकते है.
अलवर: वाहन चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 8 वाहन बरामद - वाहन चोरी की घटना
अलवर के कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी की मदद से सोमवार को 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 बाइक और 1 स्कूटर बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ जारी है.
पढ़ें- अलवरः केंद्रीय बस स्टैंड के अंदर शराब पीकर दबंगों ने बस ड्राइवर को पीटा
शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी की मदद से वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 7 बाइक और 1 स्कूटर को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिनके प्रयासों से शातिर वाहन चोर अशोक पुत्र चेतराम निवासी पैड़का थाना नगर जिला भरतपुर, देवो उर्फ वेद प्रकाश पुत्र श्रीधर निवासी सिरथला थाना सीकरी जिला भरतपुर, विपिन पुत्र लखपत निवासी मासूम नगर थाना हाईवे मथुरा यूपी और ओमवीर पुत्र देवकी निवासी अडूकी थाना मथुरा जिला मथुरा यूपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.