राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mobile Thieves arrested: अलवर में मोबाइल लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार - rajasthan Hindi news

अलवर शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के (4 arrested in Mobile loot Case in Alwar) चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Alwar Crime news
अलवर में गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2022, 7:26 PM IST

अलवर.अरावली विहार थाना पुलिस ने अलवर शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम (4 arrested in Mobile loot Case in Alwar) देने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को स्वीकार किया है. वहीं गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 24 मई को शारदा सैनी पुत्री महेंद्र कुमार सैनी निवासी काजडा झुंझुनू ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें परिवादी ने बताया था कि 23 मई की शाम के समय वो ज्योतिराव फुले सर्किल से मिल्ट्री हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी. उसी समय पीछे से बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद अलवर शहर में मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने अरावली विहार व डीएसटी की टीम गठित की. जिसके बाद लूट करने वाली गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने कुल 10 मोबाइल बरामद किए हैं.

पढ़ें. Two Mobile Thieves Arrested: मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के मोबाइल बरामद

इनको किया गिरफ्तार: पुलिस ने उदयसिह मीना (23) निवासी सकट थाना टहला, हरिओम मीना (23) निवासी कचन का बास खेडली, हितेश कुमार मीना (21) निवासी खेडली व राजकुमार मीना (22) निवासी बाजार पट्टी हुडला थाना महवा दौसा को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अलवर शहर में 12 से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं की बात स्वीकार की है. वहीं अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details