राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: 300 साल पुरानी हनुमान की प्रतिमा ने छोड़ा चोला, बना चर्चा का विषय - पुराना कटला

अलवर में 300 साल पुरानी हनुमान जी की एक प्रतिमा ने अपने आप अचानक चोला छोड़ दिया. इसको लेकर अलवर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपने अपने हिसाब से इस पर तर्क दे रहे हैं तो वहीं मंदिर में लगातार हनुमान जी की प्रतिमा देखने के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी है.

alwar news  hanumanji statue left chola  hanumanji statue news  etv bharat news
हनुमान की प्रतिमा ने छोड़ा चोला

By

Published : Jul 5, 2020, 3:55 AM IST

अलवर.वैसे तो कई तरह के चमत्कार और कहानियां आमतौर पर सुनने को मिलती हैं. लेकिन अलवर में इन दिनों चोला छोड़ने वाले हनुमान जी की चर्चाएं जोरों पर हैं. अलवर के पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास वीर हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर में बीते दिनों हनुमान जी ने अपना चोला छोड़ दिया था. यह मंदिर करीब 300 साल से अधिक पुराना है. लेकिन बीते दिनों अचानक हनुमान जी की प्रतिमा से मुंह की तरफ से चोला छूट गया. उसके बाद धीरे-धीरे प्रतिमा से पूरा चोला हट गया.

हनुमान की प्रतिमा ने छोड़ा चोला

इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे गर्मी से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लगातार आ रही समस्याओं में से एक परेशानी मान रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों की माने तो हनुमान जी कुछ सालों में अपना चोला बदलते हैं, जिस दिन अलवर में यह घटना हुई. उसी समय उत्तर प्रदेश के वीर घड़ी हनुमान मंदिर में भी इस तरह का मामला सामने आया. हनुमान जी की प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वहीं सरकारी विभाग के अधिकारी भी लगातार इस पर नजर रखे हैं. पुरातत्व विभाग की तरफ से मूर्ति को चेक किया गया. बताया जा रहा है कि प्रतिमा को पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया.

यह भी पढ़ेंःअलवरः पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

मंदिर के पुजारी ने कहा कि 6 पुस्तों से लगातार इस मंदिर में पूजा कर रहे हैं. लेकिन हनुमान जी का ऐसा रूप किसी ने आज तक नहीं देखा. कहते हैं हनुमान जी अपना चोला बदलते हैं. ऐसे में इस बारे में कई लोगों से पूछताछ व बातचीत की गई तो विशेषज्ञों ने कहा कि अब 3 दिन की विशेष पूजा-अर्चना होगी, जिसके बाद हनुमान जी को फिर से चोला चढ़ाया जाएगा. ऐसे में मंदिर समिति एवं मंदिर संभालने वाले लोग मंदिर को बड़ा कर रहे हैं. उसके बाद विधि विधान से हनुमान जी को फिर से चोला चढ़ाया जाएगा. अलवर में इन दिनों चोला छोड़ने वाले हनुमान जी की चर्चा हो रही है. दूर-दूर से लोग उनको देखने के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details