अलवर.वैसे तो कई तरह के चमत्कार और कहानियां आमतौर पर सुनने को मिलती हैं. लेकिन अलवर में इन दिनों चोला छोड़ने वाले हनुमान जी की चर्चाएं जोरों पर हैं. अलवर के पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास वीर हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर में बीते दिनों हनुमान जी ने अपना चोला छोड़ दिया था. यह मंदिर करीब 300 साल से अधिक पुराना है. लेकिन बीते दिनों अचानक हनुमान जी की प्रतिमा से मुंह की तरफ से चोला छूट गया. उसके बाद धीरे-धीरे प्रतिमा से पूरा चोला हट गया.
इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इसे गर्मी से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ लगातार आ रही समस्याओं में से एक परेशानी मान रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों की माने तो हनुमान जी कुछ सालों में अपना चोला बदलते हैं, जिस दिन अलवर में यह घटना हुई. उसी समय उत्तर प्रदेश के वीर घड़ी हनुमान मंदिर में भी इस तरह का मामला सामने आया. हनुमान जी की प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वहीं सरकारी विभाग के अधिकारी भी लगातार इस पर नजर रखे हैं. पुरातत्व विभाग की तरफ से मूर्ति को चेक किया गया. बताया जा रहा है कि प्रतिमा को पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया.