अलवर. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने 3 नवंबर को हुए सूने मकान में हुई चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का कुछ सामान बरामद किया है. वहीं पुलिस इन चोरों से इलाके में हुई अन्य चोरियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
एनईबी थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया कि परिवादी विजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 3 नवंबर को घर पर ताला लगा हुआ था. परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 70 हजार 300 रुपए की नगदी, चार सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स, ढाई सौ ग्राम की चांदी की पाजेब, सोने का ओम सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था. इस पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया था.
ये पढ़ें:कोटा: एक सप्ताह से था लापता...मिला भी तो इस हाल में