राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ौदा ग्रामीण बैंक लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गैंग ने कई पेट्रोल पंप लूट घटनाओं को दिया है अंजाम - पेट्रोल पंप लूट

अलवर की सदर थाना पुलिस ने एक बैंक शाखा को हथियारों की नोक पर लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 loot accused arrested in Alwar) है. इनके कब्जे से 2 अवैध देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. पुलिस ने लूट के ही दो मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

ETV Bharat Rajasthan News
बड़ौदा ग्रामीण बैंक लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गैंग ने कई पेट्रोल पंप लूट घटनाओं को दिया है अंजाम

By

Published : Sep 21, 2022, 11:52 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने भूगोर गांव में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा में हथियार की नोक पर हुई लूट का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 loot accused arrested in Alwar) है. इनके कब्जे से दो अवैध देसी कट्टे, छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 4 अगस्त, 2022 को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की भूगोर शाखा में दोपहर के समय नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें 2 बदमाश नकाब पहने हुए थे और एक ने हेलमेट लगाया हुआ था. बदमाश बैंक से 76700 रुपए की नकदी को लूट कर ले गए थे. पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके से आरोपी गोपाल यादव, रवि कुमार, कुशाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं.

पढ़ें:सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि कुछ दिनों पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मणगढ़ इलाके में कोई फटे पुराने नोट चल रहे हैं, तो इस आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. क्योंकि बैंक से लूटी गई रकम फटे पुराने नोट ही थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों ने तीन वारदातों को अंजाम देने कि कबूल की है. इसके अलावा खेरली थाना क्षेत्र के खेरली रेल पेट्रोल पंप में लूट की वारदात भी इसी गैंग ने की है.

पढ़ें:अजीतगढ़ में बंदूक की नोक पर बदमाश लूट ले गए कार, एक आरोपी को चौमूं में पकड़ा

18 अगस्त, 2022 को खेरली रेल के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की थी. पुलिस ने इस मामले में विष्णु यादव को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. इसके अलावा इन बदमाशों ने खुड़ीयाना पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यह घटना 3 माह पहले हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार किया. यह पूरी गैंग हथियारों की नोक पर पेट्रोल पंप बैंक जैसी संस्थाओं को लूट का अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details