अलवर.चीन में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने वहां रहने वाले सभी भारतीयों को एअरलिफ्ट करके भारत लाने की योजना बनाई है. अभी शुरुआत में करीब 2 हजार लोगों को भारत लाया जाएगा. चीन से आने वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अलवर सहित देश में बनाए गए 3 सेंटरों पर लाया जाएगा. इन सेंटरों पर उनको 14 दिनों तक रखा जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण वहां से आने वाले लोगों को अलवर के एमआईए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में लाया जाएगा. कोरोना वायरस के इलाज के लिए अलवर सहित भारत में 3 सेंटर बनाए गए हैं. अलवर के ईएसआईसी अस्पताल में 300 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर बेड बढ़ा दिए जाएंगे. बता दें कि 1 या 2 फरवरी से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
पढ़ें-एसएमएस हॉस्पिटल में नहीं पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब में ही होंगे कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट
बता दें कि सेंटर पर चीन से लाए गए भारतीयों को 14 दिनों तक रखा जाएगा. इस दौरान उनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं, तो उनका कोरोना वायरस के हिसाब से इलाज शुरू होगा. अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उनको उनके घर भेज दिया जाएगा. वहीं, ईएसआईसी अस्पताल के हालात देखने के लिए शुक्रवार को दिल्ली से एक टीम शुक्रवार को अलवर पहुंची. उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए.