अलवर.पपला गुर्जर को मुंडावर से किशनगढ़बास लाते समय 20 से अधिक बदमाश पपला के सुरक्षा घेरे में आ गए. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उनसे पुलिस पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बधाई मांगने के इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते किन्नरों के एक गुट ने हरियाणा से बदमाशों को सुपारी देकर हमला करने के लिए बुलाया था. लेकिन इस दौरान वे पपला गुर्जर के सुरक्षा घेरे में अचानक कुछ बदमाश पहुंच गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां गौरतलब है कि सितंबर 2019 में बहरोड़ थाने पर एके- 47 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग करते हुए बदमाश लॉकअप में बंद अपने साथी पपला गुर्जर को भगा कर ले गए थे. करीब डेढ़ साल तक पुलिस पपला गुर्जर की तलाश में जुटी रही. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित आसपास के राज्यों की पुलिस के अलावा स्पेशल टॉस्क फोर्स एटीएस-पीआरएस सहित तमाम जिन से लगी हुई थी, लेकिन उसके बाद भी पपला गुर्जर फरार रहा हाल ही में पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया. उसके बाद से लगातार पपला गुर्जर से पूछताछ की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:20 से अधिक गाड़ियों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर पपला गुर्जर अजमेर जेल शिफ्ट
बहरोड़ न्यायालय ने पुलिस रिमांड दिया था, पुलिस अधिकारी लगातार पपला गुर्जर से पूछताछ कर रहे थे. रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने पपला गुर्जर को 15 दिन की पीसी रिमांड और न्यायिक अभिरक्षा में जेल में भेज दिया है. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पपला गुर्जर को किशनगढ़बास उप कारागृह में लाया गया. जहां से सुरक्षा के मध्यनजर पपला को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:बहरोड़ प्रशासन से गुहार लगाता रहा पपला का पिता, नहीं मिली बेटे से मिलने की अनुमति
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि मुंडावर से किशनगढ़बास लाते समय 20 से अधिक बदमाश पपला के सुरक्षा घेरे में आ गए. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया, उनसे पुलिस पूछताछ की गई. ऐसे में उन लोगों ने बताया कि किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बधाई मांगने के इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते किन्नरों के एक गुट ने हरियाणा से बदमाशों को सुपारी देकर हमला करने के लिए बुलाया था. लेकिन इस दौरान वे पपला गुर्जर के सुरक्षा घेरे में अचानक कुछ बदमाश पहुंच गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चाकू, गुप्ती रॉड और डंडे बरामद किए हैं. बदमाशों में चार बदमाशों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड भी पाए गए हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. कहीं पपला गैंग से उनका कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें:'पपला' की आज कोर्ट में पेशी, मिलने पहुंचे पिता ने जब भावुक होकर कहा...
बता दें कि पपला गुर्जर को तीन शुक्रिया सुरक्षा के लिए में रखा जा रहा था. इस दौरान प्रदेश की सुरक्षा एजेंसी और भारी सुरक्षा इंतजाम में पपला से पूछताछ चल रही थी. बहरोड़ थाने से बदमाश पपला गुर्जर को भगा कर ले गए थे. इससे पहले भी हरियाणा कोर्ट में फायरिंग करते हुए बदमाश पपला गुर्जर को भगाकर ले गए थे. ऐसे में लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस की तरफ से खास सावधानी बढ़ती जा रही थी. पपला गुर्जर से किसी को मिलने की अनुमति नहीं थी. बीते दिनों पपला गुर्जर के पिता को भी उस से नहीं मिलने दिया गया. उसके बाद भी लगातार पपला गुर्जर की सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब पपला गुर्जर को अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.