राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हैवानियत! धौलपुर में विवाहिता की दोनों आंखें फोड़ी, जीभ काटी...फिर गला दबाकर की निर्मम हत्या - अलवर समाचार

धौलपुर में सैपऊ थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने एक 26 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मृतका के दोनों आंख फोड़कर उसकी जीभ भी काट दी थी. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है.

धौलपुर समाचार, dholpur news
दोनों आंख फोड़ जीभ काटकर निर्मम हत्या

By

Published : May 28, 2020, 2:53 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में महिला के साथ बर्बरता दिखाते हुए उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, थाना क्षेत्र के गांव थाना का नगला में बुधवार की रात 26 वर्षीय विवाहिता की जीभ काटकर, आंख फोड़ कर उसकी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी. मृतका के शव को आरोपी खेतों में फेंक कर मौके से फरार हो गए. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. इस बाद घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.

महिला की दोनों आंख फोड़ जीभ काटकर निर्मम हत्या

बताया जा रहा है कि मृतका बुधवार को ही अपनी ससुराल से पीहर आई थी. आरोपी विवाहिता को सोती समय अपहरण कर ले गए, इसी बीच आरोपियों की ओर से ऐसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मामले में मृतका के पति योगेश कुमार निवासी वहरावली थाना इलाका उज्जैन जिला भरतपुर ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी पिंकी कुशवाहा को साथ लेकर उसके पीहर लेकर आया था. इसके बाद पत्नी को गांव छोड़कर युवक धौलपुर चला गया था.

पढ़ें- चिलचिलाती धूप के बीच मनरेगा में काम कर रहे Post Graduate, कम मजदूरी मिलने का लगाया आरोप

पीड़ित ने बताया रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी घर में सो रही थी. इस बीच रात को अज्ञात लोग उसका अपहरण कर ले गए थे. पीड़ित ने बताया कि रात को उसने कई बार मोबाइल से बात करने का प्रयास भी किया था. लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. वहीं, जब सुबह परिजनों ने देखा तो वो घर से गायब थी. इस पर स्थानीय ग्रामीण और परिजनों के तलाश करने पर उसका शव गांव के बाहर खेतों में मिला.

पीड़ित ने बताया उसकी दोनों आंख फोड़ कर, उसके जीभ को काट कर गला दबाकर निर्मम हत्या की गई है. मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. सीओ विजय कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया गया है. हत्या आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details