अलवर. जिले में लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने किसान की परेशानी बढ़ा दी है. हाल ही में हुई बारिश ओलावृष्टि के बाद सब्जी व सरसों की फसल खराब हो गई. जिले के 25 से अधिक गांवों में किसान को खासा नुकसान हुआ है.
अलवर में बारिश से फसलों को नुकसान लक्ष्मणगढ़ बड़ौदामेव में 1 इंच तक मोटे ओले की चादर बिछ गई. कठूमर मालाखेड़ा क्षेत्र में छोटे आकार के ओले गिरे हैं. तो वही प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय महिला की मौत का मामला भी सामने आया. किशोरी गांव की रहने वाली 50 वर्षीय बच्ची देवी कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके अलावा रामगढ़ अलावड़ा किशोरी बानसूर, खैरथल, मालाखेड़ा, कठूमर, खेरली, बहरीन, गारू सहित अन्य गांव में छोटे ओले गिरे है.
पढ़ेंःअलवर जिला कलेक्टर ने नए साल पर बनाया विशेष प्लान, ग्रामीणों को समस्या लेकर नहीं जाना पड़ेगा बाहर
प्रशासन की तरफ से ओलावृष्टि के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रबी की फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक है. लेकिन ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है. अक्टूबर व नवंबर में रवि की फसल की बुवाई होती है. इस समय गेहूं सरसों चना जो आदि की फसल हो रही है. इसके अलावा बैंगन व टमाटर सहित अन्य सब्जियों की फसल भी खराब हुई है. साथ ही ओलों से सरसों के फूल झड़ जाते हैं. ऐसे में नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.
पढ़ेंःअलवर में 200 बूथों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, 15 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
टपूकड़ा में चार बादलपुर बानसूर गोविंदगढ़ व कोटकासिम में 33 मिलीमीटर बारिश हुई इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ किशनगढ़ बास में कठूमर में दो-दो मिलीमीटर बारिश हुई राजगढ़ नीमराणा मालाखेड़ा में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. प्रशासन की तरफ से बारिश में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा. मौसम विभाग की तरफ से आगामी भी तो लगातार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में किसान खासा परेशान है.