बड़ी खबरः RAC ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना की सेंध, 8 जवान पॉजिटिव - corona cases in alwar
अलवर में कोरोना के एक साथ 25 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. इन पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा राजस्थान आर्म्ड कंपनी के जवान शामिल हैं, जो अलवर के मीणापुरा में तैनात हैं. इसके साथ ही एक बटालियन दिल्ली में तैनात है जिसमें कुछ जवानों को खांसी जुकाम की शिकायत होने के चलते उनकी जांच कराई गई. जिसके बाद 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है.
अलवर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
By
Published : Jun 13, 2020, 9:57 AM IST
|
Updated : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST
रामगढ़ (अलवर).जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अलवर में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा राजस्थान आर्म्ड कंपनी के 8 जवान भी शामिल हैं, जो अलवर के मीणा पुरा में तैनात हैं.
अलवर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार राजस्थान आर्म्ड कंपनी आरएसी की एक बटालियन दिल्ली में तैनात है. इनमें से 18 लोगों को खांसी, जुकाम की शिकायत थी. उसके बाद ये मीणा पुरा स्थित अपने सेंटर पर आ गए. यहां पर 11 जवानों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए. जिनमें से 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की जांच नेगेटिव आई है.
मीणा पुरा आरसी के 8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
6 जवानों की जांच होना अभी बाकी
आरएसी सेंटर मीणापुरा के शीशराम ने बताया कि एक बटालियन दिल्ली में तैनात है, जिसमें से कुछ जवानों को खांसी जुकाम की शिकायत होने पर मीणापुरा भेजा गया और यहां कोविड-19 की जांच कराई गई. जिसके बाद 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 6 लोगों की जांच अभी होनी बाकी है. आरएसी बटालियन में कोरोना पॉजिटिव के प्रवेश के बाद हड़कंप मच गया है और अपने जवानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी के अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं.
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
अलवर में कहां कहां मिले कोरोना मरीज
संख्या
खटीक पाड़ी अशोक टाकीज
1
SCM अलवर 10
1
SCM अलवर 2
1
लिवारी
1
खुदनपुरी
1
थानागाजी
1
अखेपुरा मोहल्ला
2
लड्डू खास की बगीची
1
बुध विहार
1
60 फीट अलवर
1
मीणापुरा आरएसी सेंटर
8
भिवाड़ी
3
अकबरपुर
1
मालाखेड़ा
1
नरसिंहपुरा
1
11 जून को भी अलवर में कोरोना के मामले सामने आए थे
वहीं, 11 जून को भी जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें से सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस मिले. इसके बाद दोपहर 1 बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं रात 7 बजे आई रिपोर्ट में 9 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है.