अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करके जन्मदिन की पार्टी मना रहे 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 23 लोगों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक आरोपी के पास अवैध देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुआ है. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी के खिलाफ कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अलवर: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 24 गिरफ्तार - क्राइम न्यूज़
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करके जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. इनमें से एक आरोपी के पास अवैध देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद भी हुआ है. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं, पार्टी के दौरान मौके पर मिले डीजे और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है.
अलवर शहर के कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोड नंबर-2 में एक्सिस बैंक के पीछे बने रेस्टोरेंट्स के अंदर कुछ लोग कोरोना गाइंडलाइंस का उल्लंघन करते हुए जन्मदिन की पार्टी कर रहे हैं. वो जश्न मनाते हुए उत्पात भी मचा रहे हैं. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस की टीम, अरावली विहार थाने की डीएसटी टीम और क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें:राजस्थान के 8 लाख कर्मचारियों का कट सकता है एक दिन का वेतन
कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम के मुताबिक पुलिस के वहां पहुंचने पर 24 लोग मिले. उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक व्यक्ति फिरोज खान (निवासी-मन्ना का) के पास अवैध हथियार और तीन कारतूस मिले. ऐसे में उसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पार्टी के दौरान मौके पर मिले डीजे और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है. कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.