अलवर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अलवर के लिए राहत भरी खबर आई है. आने वाले समय में जल्द ही जिले में 23 नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इनमें 16 प्लांट का प्रस्ताव बनाकर एनएचएम के निदेशक को भेजा गया है. इसके अलावा अन्य प्लांट लगाने के लिए भी काम शुरू हो चुका है. प्लांट लगने के बाद जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुआ करेगी. समय पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों की कभी भी ऑक्सीजन के अभाव में मृत्यु नहीं होगी.
सामान्य अस्पताल में दो प्लांट हैं फिलहाल
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 300 से अधिक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सामान्य अस्पताल में अभी दो ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं. एक प्लांट 400 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बनाता है, जबकि दूसरा प्लांट 600 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बना रह है. उसके बाद भी लगातार ऑक्सीजन की कमी रहती है. ढाई सौ से 300 ऑक्सीजन सिलेंडर सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन काम में आ रहे हैं. वेंटिलेटर को प्रेशर देने में भी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होने के कारण वेंटिलेटर में ऑक्सीजन का प्रेशर नहीं जा पाता है. साथ ही कई अन्य तरह की दिक्कतें भी होती हैं.
पढ़ें:Special: ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बन रहा राजस्थान! 105 के बाद 100 नए प्लांट खोलने की तैयारी
23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अलवर में आगामी दिनों के दौरान 23 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत अलवर यूआईटी की तरफ एक प्लांट राजीव गांधी सामान्य अस्पताल व एक जनाना हॉस्पिटल में लगाया जाएगा. इसके अलावा एक प्लांट शहर विधायक संजय शर्मा के विधायक कोटे से सामान्य हॉस्पिटल में अलग से लगेगा. वहीं तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. बहरोड़ में विधायक बलजीत यादव ने विधायक कोटे से प्लांट लगाने की अनुशंसा की है. रामगढ़ व गोविंदगढ़ में विधायक साफिया खान की तरफ से प्लांट लगाने के लिए कहा गया है. इसके वाला भिवाड़ी में भिवाड़ी यूआईटी, राजगढ़, खेड़ली, लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, बानसूर, किशनगढ़बास, खैरथल, पिनान मालाखेड़ा में विधायक कोटे से प्लांट लगाए जाएंगे.
अलवर यूआईटी भी लगाएगा प्लांट
इसके अलावा कोटकासिम, नीमराना व बड़ौद में अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ की तरफ से प्लांट लगाने की अनुशंसा की गई है. सेटेलाइट अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट अलवर यूआईटी की तरफ से लगाया जाएगा. इसके साथ ही तिजारा सीएचसी में कजारिया की तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. वह टपूकड़ा में होंडा कंपनी की तरफ से सीएसआर के तहत प्लांट लगाने के लिए कहा है.