बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी डस्ट रोड़ी से भरे 21 ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई लगातार जारी है.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव के सानिध्य में कस्बे के मध्य से होकर गुजरने वाले हरियाणा के नांगल चौधरी से बजरी डस्ट रोड़ी का खनन कर ले जाने के मामलों पर कार्रवाई हुई है.
यह भी पढ़ें:निहत्थे पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर हथियारों से लैस बजरी माफियाओं को दबोचा
थानाप्रभारी ने बताया, कार्रवाई करते हुए 21 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए गए हैं. साथ ही परिवहन विभाग को सभी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर सौंप दिए हैं. प्रदेश में बजरी पर रोक के बावजूद अवैध खनन करने वाले हरियाणा से बजरी का अवैध खनन कर हाईवे से होकर हरियाणा के बावल, धारूहेड़ा, भिवाड़ी और गुरुग्राम जैसे शहरों में महंगे दामों में बेचते हैं. साथ ही उपभोक्ताओं को बजरी डस्ट महंगे भाव में मजबूर होकर खरीदनी पड़ती है.