अलवर. 20 साल पहले हथियारों की नोंक पर डकैती करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 20 साल पहले 9 बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को हथियार की नोंक पर मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद सरियों से भरे ट्रक को लूट कर वारदात को अंजाम दिया था.
किशनगढ़बास थाना पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. परिवादी पटवारी मोठूका निवासी ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 30 अक्टूबर 1999 में गाड़ी में रात्रि को भिवाड़ी से सरिया भर कर अजमेर जा रहा था. रात्रि के 12 बजे महरमपुर बस स्टैंड के पास एक टाटा ट्रक आई और उसकी गाड़ी के आगे आकर रूक गई. उस गाड़ी से 9 व्यक्ति उतरे और ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट की.