राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

20 साल पहले हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को दिया था, अब जाकर हुआ गिरफ्तार - अलवर में डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार

अलवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को पुलिस ने 20 साल पहले डकैती मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने डकैती के सरगना शहजाद को उस के ग्राम रूपड़का थाना उठावड़ा हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

अलवर न्यूज़, alwar news, अलवर डकैती की खबर, Alwar robbery news

By

Published : Nov 19, 2019, 9:12 PM IST

अलवर. 20 साल पहले हथियारों की नोंक पर डकैती करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 20 साल पहले 9 बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को हथियार की नोंक पर मारपीट कर बंधक बना लिया. इसके बाद सरियों से भरे ट्रक को लूट कर वारदात को अंजाम दिया था.

20 साल पूर्व हथियारों की नोक पर डकैती के मास्टर माइंड गिरफ्तार

किशनगढ़बास थाना पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. परिवादी पटवारी मोठूका निवासी ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि 30 अक्टूबर 1999 में गाड़ी में रात्रि को भिवाड़ी से सरिया भर कर अजमेर जा रहा था. रात्रि के 12 बजे महरमपुर बस स्टैंड के पास एक टाटा ट्रक आई और उसकी गाड़ी के आगे आकर रूक गई. उस गाड़ी से 9 व्यक्ति उतरे और ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट की.

पढ़ेंः अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर सड़क हादसा, 2 की मौत 1 गंभीर घायल

इसके बाद हथियार दिखा कर ड्राइवर और खलासी के हाथ पैर बांधकर पहाड़ी के पास फेंक दिया. जिसके बाद सरियों से भरा ट्रक लूट कर ले गए. थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. डकैती के सरगना शहजाद को उस के ग्राम रूपड़का थाना उठावड़ा हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details