अलवर.जिले के गीतानंद शिशु अस्पताल में 6 कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. इसके साथ ही डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने सोमवार को आईएमए हॉल के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार से निलंबित कर्मचारियों के बहाली की मांग की है.
सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार वहीं नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने यह मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली. साथ ही डॉक्टरों ने सीएमएचओ ओमप्रकाश मीणा को अलवर जिले से हटाने की भी मांग प्रशासन के समक्ष रखी है. 6 कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.मांगे पूरी नहीं होने पर डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार से 3 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है.
पढ़ेंः अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
साथ ही इस मुद्दे को लेकर अलवर जिले में निजी अस्पतालों में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार सोमवार से शुरू हो गया है. डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार से प्रदेश के दूसरे जिले में भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. जिससे प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया जा सके. गीतानंद शिशु अस्पताल की जांच रिपोर्ट पीएमओ सुनील चौहान ने जयपुर भेज दी है. जिसमें केटीपीएल कंपनी ने अधिक वोल्टेज होने से वार्मर मशीन के जलने का कारण बताया था. जबकि इस मामले में एनआरएचएम के इंजीनियर ने अस्पताल में बिजली की आपूर्ति और इलेक्ट्रिक फाल्ट नहीं माना है. दोनों रिपोर्ट में विरोधाभास आने से चिकित्सा विभाग के कर्मचारी 6 कर्मचारियों को निलंबन रिपोर्ट पर सवाल उठ रहा है.
पढ़ेंः अलवर: चोरी के तार हटाने गए बिजली कर्मचारियों को पीटा, मामला दर्ज
पीएमओ सुनील चौहान ने कहा उन्होंने रिपोर्ट जयपुर भेज दी है. वहां से जो आदेश मिलेंगे उसके बाद एफबीएनसी वार्ड में वार्मर मशीन चलाने का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल अस्पताल में चालू वार्मर मशीनों पर गंभीर बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है. नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्प राज शर्मा ने उनकी मांग पूरी नहीं होने पर पीएमओ सुनील चौहान को फोन पर आत्मदाह की चेतावनी दी है. इसके बाद पीएमओ ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस बारे में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि वे सोमवार को जयपुर जाकर चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल विवाद के गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश करेंगे.