अलवर. राजस्थान में सबसे ज्यादा गुटखे की खपत अलवर में होती है. अलवर में कई गुटखे की बड़ी कंपनियां है. अलवर से पूरे राजस्थान और देश में गुटखा सप्लाई होता है. जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान गुटखे की कालाबाजारी हो रही है. आए दिन इसकी शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की तरफ से लगातार कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जहां मंगलवार को अलवर के एनईबी थाना पुलिस को 60 फुट रोड स्थित एक दुकान में गुटखा बिकिनी की शिकायत मिली, इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच की पुलिसकर्मी बोगस ग्राहक बने और ग्राहक बनकर गुटका खरीदा. उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 42 घंटों में लाखों रुपए का गुटका बरामद किया है.
पुलिस ने नाथूराम सैनी निवासी मालाखेड़ा और दर्शन अरोड़ा निवासी 60 फुट रोड को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 42 बोरो में पांच लाख रुपए से अधिक का गुटका बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह लोग गुटखा कंपनी में काम करते हैं. दिन में गुटका सप्लाई करके पैसे कंपनी में जमा करते थे. चोरी चुप कर यह लोग गुटका सप्लाई कर रहे थे. गुटखे को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे.