राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में गुटखे की कालाबाजारी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - बहरोड़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अलवर में जमकर गुटखे की कालाबाजारी हो रही है. आए दिन नए मामले सामने आते हैं. मंगलवार को एनईबी थाना पुलिस को गुटखे की सप्लाई करने की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले बोगस ग्राहक बनकर गुटखा खरीदा. उसके बाद दोनों सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से लाखों का गुटखा बरामद हुआ है.

Alleged black marketers arrested in Alwar, अलवर में गुटखे कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार
अलवर में गुटखे कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 7:33 AM IST

अलवर. राजस्थान में सबसे ज्यादा गुटखे की खपत अलवर में होती है. अलवर में कई गुटखे की बड़ी कंपनियां है. अलवर से पूरे राजस्थान और देश में गुटखा सप्लाई होता है. जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान गुटखे की कालाबाजारी हो रही है. आए दिन इसकी शिकायतें मिल रही थी. इस पर पुलिस की तरफ से लगातार कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अलवर में गुटखे कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

जहां मंगलवार को अलवर के एनईबी थाना पुलिस को 60 फुट रोड स्थित एक दुकान में गुटखा बिकिनी की शिकायत मिली, इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच की पुलिसकर्मी बोगस ग्राहक बने और ग्राहक बनकर गुटका खरीदा. उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 42 घंटों में लाखों रुपए का गुटका बरामद किया है.

पुलिस ने नाथूराम सैनी निवासी मालाखेड़ा और दर्शन अरोड़ा निवासी 60 फुट रोड को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 42 बोरो में पांच लाख रुपए से अधिक का गुटका बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह लोग गुटखा कंपनी में काम करते हैं. दिन में गुटका सप्लाई करके पैसे कंपनी में जमा करते थे. चोरी चुप कर यह लोग गुटका सप्लाई कर रहे थे. गुटखे को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें-SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

कोरोना को लेकर बहरोड़ प्रशासन तैयार

बहरोड़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार राजकीय छात्रावास समाज कल्याण विभाग बहरोड़ और नीमराणा के सिंघानिया यूनिवर्सिटी को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान में 35 बेड हैं, तो नीमराणा में 50 बेड का सेंटर है. जहां रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की नई गाइडलाइन के अनुसार सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को आरटीपीसीआर नगेटिव आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. यही नहीं प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details