अलवर. 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व खुद राहुल गांधी शामिल होंगे. 5 माह तक कांग्रेसी सड़क पर रहेंगे. इस यात्रा में अलवर के भी 2 लोगों का चयन हुआ है. साथ ही यात्रा की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी कन्याकुमारी से शामिल होंगे.
बुधवार से शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में 119 भारत यात्री शामिल होंगे, जिनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं. राहुल इस यात्रा के दौरान अगले 150 दिनों तक सड़क पर रहेंगे. इस यात्रा में अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इनमें जाट बहरोड़ के रहने वाले 58 वर्षीय एडवोकेट विजेंद्र सिंह महलावत व अलवर के भरत नगर के रहने वाले योगेश मीणा हैं. यह यात्रा 21 दिनों तक प्रदेश में रहेगी. यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी से अधिक की दूरी तय की जाएगी.
पढ़ें:मरुभूमि की 530 किमी जमीन नापेगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा में वसुंधरा राजे का झालावाड़ भी एक पड़ाव