राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता, एक सबसे उम्रदराज - अलवर के भी 2 लोगों का चयन

7 सितंबर से शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में 119 मुख्य यात्रियों में अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी चयन किया गया (2 Alwar congress workers in Bharat Jodo Yatra) है. अलवर से विजेंद्र सिंह महलावत और योगेश मीणा यात्रा में जुड़ेंगे. 58 साल के विजेंद्र सबसे उम्रदराज हैं. अन्य कार्यकर्ताओं की औसत आयु 38 वर्ष है.

2 Congress workers included in Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता, एक सबसे उम्रदराज

By

Published : Sep 6, 2022, 4:24 PM IST

अलवर. 7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर लंबी यात्रा में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व खुद राहुल गांधी शामिल होंगे. 5 माह तक कांग्रेसी सड़क पर रहेंगे. इस यात्रा में अलवर के भी 2 लोगों का चयन हुआ है. साथ ही यात्रा की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी कन्याकुमारी से शामिल होंगे.

बुधवार से शुरू होने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में 119 भारत यात्री शामिल होंगे, जिनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं. राहुल इस यात्रा के दौरान अगले 150 दिनों तक सड़क पर रहेंगे. इस यात्रा में अलवर के दो कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इनमें जाट बहरोड़ के रहने वाले 58 वर्षीय एडवोकेट विजेंद्र सिंह महलावत व अलवर के भरत नगर के रहने वाले योगेश मीणा हैं. यह यात्रा 21 दिनों तक प्रदेश में रहेगी. यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी से अधिक की दूरी तय की जाएगी.

पढ़ें:मरुभूमि की 530 किमी जमीन नापेगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा में वसुंधरा राजे का झालावाड़ भी एक पड़ाव

अलवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि यात्रा में भाग लेने वालों की औसत आयु 38 वर्ष है. सबसे उम्रदराज प्रतिभागी राजस्थान के अलवर के रहने वाले 58 वर्षीय विजेंद्र सिंह महलावत हैं और सबसे कम उम्र के 25 वर्षीय युगल आजम जोम्बला और अरुणाचल प्रदेश के बेम बाई हैं. इन 119 प्रतिभागियों में 28 महिलाएं हैं.

पढ़ें:'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर दिल्ली में पीसीसी चीफ और महासचिवों की बैठक, डोटासरा-पायलट होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि इसमें यात्रियों की मुख्य संख्या 300 होगी. सभी यात्रियों को सफेद कपड़े पहनने के लिए कहा गया है. यात्रा के दौरान रोजाना औसतन 22.23 किमी की दूरी तय की जाएगी. सुबह 7 से 10 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे शाम 7 बजे तक यात्रा चलेगी. योगेश मिश्रा ने कहा कि कयात्रा की शुरुआत में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे. वे कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं व यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details