अलवर. जिले के एनईबी थाना अंतर्गत कैमाला गांव में श्मशान घाट के पास बनी पानी की टंकी में डूबने से (Cousins Drown In Ramgarh) दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. कल देर रात तक जब बच्चे घर नही आए तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो दोनों बच्चों का शव टंकी में तैरता मिला. परिवार वालों का कहना है कि गांव में पानी सप्लाई नहीं होने पर दोनों सरकारी पानी की टंकी में पानी का लेवल चेक करने गए थे. आरोप है कि इस दौरान दोनों टंकी में गिर गए. जिसकी वजह सरकारी जल विभाग की लापरवाही रही. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव के शमशान घाट में बनी पानी की टंकी में सोमवार को दाे किशोर पानी का लेवल चेक करने गए थे. जिनमें से एक 16 साल का गणेश (पुत्र सागर) और दूसरा 17 साल का विनोद (पुत्र नितिन) था. दोनों चचेरे भाई थे (Cousins Drown In Ramgarh). परिजनों के मुताबिक दोनों सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे घर से पानी की टंकी में पानी देखने निकले थे. अंदेशा है कि चूंकि टंकी में ढक्कन नहीं लगा था सो दोनों का बैलेंस बिगड़ा और उसमें गिर गए. दोनों काे ही तैरना नहीं आता था और यही वजह रही कि डूबने से उनकी मौत हो गई. देर शाम जब परिजन मौका ए वारदात पर पहुंचे तो ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाया गया बाद में पुलिस ने पोस्टमॉर्ट्म कर शव घरवालों को सौंप दिया. दोनों बच्चे बेहद गरीब परिवार से थे. सागर के पिता गणेश और नितिन के पिता विनोद दोनों मजदूरी कर घर खर्च चलाते हैं.