राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Honey Trap Case : दो गिरफ्तार, आरोपी महिला की तलाश जारी...

अलवर के बानसूर में हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों (Honey trap case in Alwar) को गिरफ्तार किया है. एक महिला की तलाश जारी है. आरोपियों ने पीड़ित से 70 हजार रुपये ऐंठ लिए थे.

2 arrested in Honey trap case in Alwar
2 arrested in Honey trap case in Alwar

By

Published : Sep 18, 2022, 4:00 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर थाना इलाके में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले का खुलासा (Honey trap case in Alwar) करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, ग्रुप में शामिल एक महिला की तलाश जारी है. आरोपियों ने पीड़ित से अब तक 70 हजार ले लिए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में एक हनीट्रैप का मामला परिवादी ने बानसूर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक युवक, एक वकील और एक महिला परेशान कर रहे हैं. उसने बताया कि उसे हनीट्रैप मामले में फंसाया गया है. पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया और मामले की जांच की गई.

हनी ट्रैप मामले में दो गिरफ्तार

पढ़ें. Honey Trapping In Jodhpur: हनी ट्रैप में युवकों को फंसा कर लूटने वाले दो गिरफ्तार, प्रेमिका की तलाश जारी

पढ़ें. Jodhpur Model Case: मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाना चाहता था ब्लैकमेलर, तीन गिरफ्तार

5 हजार लेता गिरफ्तार : जांच में सामने आया कि विकास यादव निवासी बानसूर, जितेन्द्र रावत जो पेशे से वकील है (2 arrested in Honey trap case in Alwar) और एक महिला ने मिलकर परिवादी को ब्लैकमेल किया और उससे 70 हजार रुपये ले लिए. पुलिस ने वकील जितेन्द्र रावत और उसके साथी विकास यादव को परिवादी से 5 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला बाहर की है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार हनीट्रैप मामले का शिकार हुए परिवादी को पैसे देने के बाद भी बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर परिवादी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत का सत्यापन करवाकर वकील जितेन्द्र रावत को परिवादी से 5 हजार की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके दूसरे साथी विकास यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, महिला की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details