राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar Police Action : उचित मूल्य दुकानों से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 34 क्विंटल गेहूं बरामद - Rajasthan Hindi News

बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं चोरी (Wheat theft from fair price shops in Alwar) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

2 accused arrested for stealing wheat
उचित मूल्य दुकानों से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2022, 6:43 PM IST

बानसूर (अलवर).पुलिस ने (Alwar Police Action) बड़ी कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य राशन की दुकानों के शटर तोड़कर गेहूं चोरी (Wheat theft from fair price shops in Alwar) करने वाली गैंग का खुलासा किया है.

अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी की वारदात का मामला सामने आया था. बानसूर डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा. सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह मय पुलिस जाप्ते ने आरोपी धरम वीर तथा महेंद्र को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 34 क्विंटल गेहूं तथा चोरी में प्रयोग की जाने वाली एक बाइक और एक पिकअप बरामद की है.

यह भी पढ़ें- अलवरः डीलरों को सप्लाई होने वाला गेहूं चोरी, पुलिस ने 19 क्विंटल किया बरामद

पुलिस ने बताया बानसूर के गांव भूपसेडा, खेड़ा अन्य जगहों पर चोरी की मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिस पर सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस ने आरोपी धर्मवीर तथा महेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की ओर से राशन की दुकानों में रात्रि के समय शटर तोड़कर की गई चोरी का 34 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में 48 क्विंटल गेहूं चोरी के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि चोरी की घटना 30 दिसंबर को कोथल गांव में उचित मूल्य राशन की दुकान का शटर तोड़कर हुई थी. साथ ही 11 जनवरी को भूपसेड़ा में उचित मूल्य की दुकान का शटर तोड़कर 20 क्विंटल गेहूं चोरी कर ले गए थे. थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में राशन की दुकान का शटर तोड़कर 103 कट्टे गेहूं चोरी कर ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details