अलवर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को अलवर में 198 नए कोरोना मरीज सामने आए. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 6 हजार हो गई है. इन नए पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है.
अलवर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या पढे़ं:नागौर: सिलिकोसिस बीमारी के मद्देनजर विशेष शिविर का आयोजन
बता दें कि राजस्थान में जोधपुर और अलवर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों में अलवर राजस्थान में सबसे आगे है. अलवर में शहरी क्षेत्र के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से लगातार सख्ती बरतने की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन किया गया है. इसमें दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि कुछ ज्यादा भीड़ वाले बाजारों को बंद रखा गया.
पढे़ं:रजिस्टर्ड प्लंबर से ही करवाना होगा घरेलू जल कनेक्शन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
इस बीच व्यापारियों द्वारा बाजार खोलने की मांग लगातार की जा रही थी. शहर के सबसे भीड़ वाले बाजार चूड़ी मार्केट में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए कलेक्टर ने इसको पूरी तरीके से बंद किया था. ऐसे में परेशान व्यापारियों ने सोमवार को प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा.
इसके बाद जिला कलेक्टर ने चूड़ी मार्केट खोलने की अनुमति दी है, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं. चूड़ी मार्केट में एक दिन एक तरफ की दुकानें खुलेंगी. वहीं, दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम रहे. दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य जरूरी गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा.