अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो रही है. बुधवार को 174 नए पॉजिटिव मरीज आए. शहर चारों तरफ गलियों मोहल्लों व कॉलोनियों में बलिया लगी हुई है.
बता दें कि, प्रशासन की तरफ से संक्रमित मिलने वाले लोगों के घर के बाहर प्रोटोकॉल के अनुसार बांस की बलिया लगाकर उस क्षेत्र को बंद किया जाता है. दूसरी तरफ लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या ने प्रशासन को परेशान कर दिया है. हालांकि प्रशासन की तरफ से एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना वार्ड को शहर से बाहर लॉट्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी तक अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कोरोना वार्ड औरओपीडी चल रही थी. साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज हो रहा था. ऐसे में लगातार संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा था. वहीं अस्पताल के बीचो बीच कोविड आईसीयू चलने से लगातार संक्रमण फैल रहा था.
ये पढ़ें:बहरोड़: 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने किया गिरफ्तार
वहीं अबअलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के सामने कोविड-19 लैब शुरू हो चुकी है. बुधवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लैब का विधि विधान से उद्घाटन किया. ऐसे में अब कोरोना के संक्रमित मरीजों की जांच अलवर में ही हो सकेगा. अभी तक संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते थे. इस प्रक्रिया में खाते समय लगता था. वहीं मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था. लेकिन अब तुरंत ही एक ही दिन में मरीज को इलाज मिल सकेगा.
ये पढ़ें:राजाराम शर्मा को एक बार फिर मिला औषधि नियंत्रण का जिम्मा, चिकित्सा विभाग ने जारी किए आदेश
साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार सख्त रुख अपनाते हुए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर आनंदी ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाया है. साथ ही बेहतर मॉनिटरिंग व्यवस्था रखने और प्रत्येक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने क्षेत्र में सर्वे करने सहित कई जरूरी निर्देश दिए.