राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : डेंगू से 18 साल के युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - अलवर में डेंगू से युवक की मौत

अलवर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. डेंगू के मरीज 500 से अधिक पहुंच चुके हैं. तो वहीं इसी तरह के हालात अन्य बीमारियों की भी नजर आ रहे हैं. अलवर के एक निजी अस्पताल में डेंगू से एक युवक की मौत का मामला सामने आया

alwar news,  अलवर की खबर,  डेंगू से 18 साल के युवक की मौत,  18-year-old man dies of dengue
डेंगू से अलवर में 18 साल के युवक की हुई मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 7:04 AM IST

अलवर. लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है और मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अलवर में डेंगू से 18 साल के एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट चुके हैं.

डेंगू से अलवर में 18 साल के युवक की हुई मौत

अलवर जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. डेंगू के मरीज 500 से अधिक पहुंच चुके हैं. तो वहीं इसी तरह के हालात अन्य बीमारियों की भी नजर आ रहे हैं. शुरुआती दौर में लगातार अलवर में मरीजों की संख्या कब मिल रही थी. लेकिन मौसम में बदलाव के साथ मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ेंः दिल्ली में होने वाली कांग्रेस रैली की अलवर में तैयारियां शुरू

वहीं, शनिवार को अलवर के एक निजी अस्पताल में डेंगू से एक युवक की मौत का मामला सामने आया. मरने वाले युवक का नाम नितिन सोनी पिता का नाम अशोक कुमार सोनी बताया जा रहा है. युवक अलवर शहर में नई सड़क कचहरी रोड गुप्ता स्कूल के पास का रहने वाला था. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट चुके हैं.

पढ़ेंःमंत्री ममता भूपेश ने कहा- सरकार है गम्भीर, लोगों की सोच में बदलाव की है जरूरत

स्वास्थ विभाग की तरफ से मृतक के घर के आस-पास बीमार मिलने वाले लोगों को दवाई दी गई है और उनका इलाज कराया गया है, इसी के अलावा विभाग की तरफ से अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे अलवर में गलत साबित हुए. स्वास्थ्य विभाग जिले में मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण की बात कह रहा था. लेकिन जिले के हालात सबके सामने है. ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित सभी मौसमी बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में ना तो फॉगिंग की गई नाही एंटी लारवा एक्टिविटी की कराई गई. इसलिए लगातार मच्छर हो रहे हैं और उनसे लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगे स्वास्थ विभाग की तरफ से क्या कदम उठाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details