राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: निकाय चुनाव के लिए 2 दिनों में आए 16 नामांकन - अलवर की खबर

अलवर में निकाय चुनाव के लिए दो दिनों में 16 नामांकन पत्र जमा हुए. साथ ही नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. वहीं, पहले दिन 2 और दूसरे दिन 14 लोगों ने नामांकन पत्र भरा. यह नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर तक चलेगी.

Alwar news, अलवर की खबर

By

Published : Nov 3, 2019, 6:41 AM IST

अलवर.जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने को है. अलवर नगर परिषद में कुल 65 वार्ड है. वहीं, भिवाड़ी में 60 और थानागाजी में 25 वार्ड के लिए मतदान होने को है. सभी सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अलवर में 2 दिनों के दौरान 16 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है. 3 नवंबर का सरकारी अवकाश रहेगा. जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

निकाय चुनाव में नामांकन होना शुरू

बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से इस बार निकाय चुनाव में खासा सावधानी बरती जा रही है. साथ ही 1 से 10, 10 से 15 इस हिसाब से अलग-अलग वार्डो के अलग-अलग जगह पर नामांकन पत्र जमा किए जा रहे है. जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सके. वहीं, भिवाड़ी और थानागाजी में भी लगातार नामांकन प्रक्रिया जारी है.

पढ़ेंः राजगढ़ में विद्युत सतर्कता दल के साथ मारपीट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामशरण शर्मा ने बताया कि अलवर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन मिलने वाले दिशा- निर्देश के हिसाब से चुनाव प्रक्रिया चल रही है.

साथ ही बताया कि प्रत्येक कार्य पर खास नजर रखी जा रही है और बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र लेकर गए हैं. सोमवार और मंगलवार इन 2 दिनों में बड़ी संख्या में नामांकन पत्र आने की संभावना है. प्रत्याशियों को सिंबल बाद में जमा करने होते है. इसलिए अभी फार्म में लोग जरूरत के हिसाब से पार्टी का नाम लिख रहे है. वहीं कुछ लोग एक से अधिक फार्म भी जमा कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details