अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को अलवर में 143 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. दूसरी तरफ शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन है. रक्षाबंधन को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरती जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 से अधिक पहुंच चुकी है. रविवार को अलवर में 143 लोग कोरोना पॉजिटव मिले. इसमें अलवर शहर में 29, भिवाड़ी में 67, तिजारा में 10, किशनगढ़ बास में 6, कोटकासिम में 3, रामगढ़ में 3, लक्ष्मणगढ़ में 3, राजगढ़ में 3, थानागाजी में 4, शाजापुर में 3, रैणी में 1, बहरोड में 2, खेड़ली में 10 और मालाखेड़ा में 1 व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. दूसरी तरफ शहर कोतवाली क्षेत्र में लगातार लॉकडाउन जारी है. रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए लॉकडाउन में सख्ती बढ़ती जा रही है. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें नियमित रूप से खुलती रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान बाहर के लोगों को क्षेत्र में आने व यहां रहने वाले लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.