अलवर.शहर में तेजी से कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. बुधवार को अलवर में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए. अलवर शहर में 40, भिवाड़ी में 11, तिजारा में 15, किशनगढ़ बास में अट्ठारह, मालाखेड़ा के 5, लक्ष्मणगढ़ में तीन, रैणी में तीन, रामगढ़ में 5, मुण्डावर में 9, कोटकासिम में 18, शाजापुर में 7, बानसूर में एक, रैली में एक, थानागाजी में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू किया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल चल रही है. अलवर में तेजी से कोरोना का प्रभाव पड़ रहा है. जिले में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.