अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. लगातार चौथे दिन जिले में एक हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए. यही हाल रहे तो जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या जल्द ही 10 हजार के पार हो जाएगी.
अलवर में लगातार चौथे दिन मिले 1 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज अलवर में मंगलवार को 1 हजार 358 कोरोना पॉजिटिव आए. इससे पहले दिन 1 हजार 621 संक्रमित आए थे. लगातार तीसरे दिन जिले में एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में साफ है कि जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है. हर दिन रिकॉर्ड पॉजिटिव केस आने लगे हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस 9 हजार 484 हो चुके हैं. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर व कोटा के बाद सबसे अधिक केस अब अलवर जिले में आने लगे हैं. यही हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं जब राजस्थान में अलवर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी लगातार संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है.
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना से 6 लोगों की मौत का आकड़ा बढ़ रहा है. प्रशासन के मौत के आंकड़ों की रफ्तार जरूर धीमी है, लेकिन हकीकत में मौतें ज्यादा होने लगी हैं. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से दो जनों की 26 अप्रैल, एक की 27 अप्रैल, दो की 21 अप्रैल व एक व्यक्ति की 23 अप्रैल केा मौत हुई. जिनको अब कोरोना पॉजिटिव माना है, जिनमें से 47 वर्षीय बुध विहार निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हुई है.
बीते कुछ दिनों के हालात पर एक नजर
- 27 अप्रैल 1358
- 26 अप्रैल 1621
- 25 अप्रैल 1324
- 24 अप्रैल 891
- 23 अप्रैल 701
- 22 अप्रैल 756
- 21 अप्रैल 915
27 अप्रैल पॉजिटिव आए मरीज
- अलवर शहर 247
- शाहजहांपुर 107
- बानसूर 91
- बहरोड़ 83
- भिवाड़ी 82
- खेड़ली 60
- किशनगढ़बास 27
- कोटकासिम 86
- लक्ष्मणगढ़ 71
- मालाखेड़ा 72
- मुण्डावर 80
- राजगढ़ 79
- रामगढ़ 51
- रैणी 85
- थानागाजी 51
- तिजारा 86