अलवर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अलवर लगातार राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. गुरुवार को भी अलवर में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 से अधिक हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर
जिले में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान में जोधपुर के बाद सबसे ज्यादा मामले अलवर में मिल रहे हैं. अलवर जिला संक्रमित मरीजों के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अलवर शहर और भिवाड़ी में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. वहीं भिवाड़ी की औद्योगिक इकाइयों में अभी काम चल रहा है. गुड़गांव, रेवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र से लोग रोजगार के लिए भिवाड़ी आते हैं, जबकि भिवाड़ी से भी लोग अन्य शहरों में जाते हैं.